गोल्डफिश कैसे पता करती हैं सफर की दूरी
स्तनपायी जीव दिशा और दूरी की अंदाजा दिमाग में ही आसपास का नक्शा बनाकर करते हैं.
ऐसा कुछ पक्षियों और सरीसृपों के साथ भी होता है, पर मछलियों पर शोधकार्य नहीं हुआ है.
गोल्डफिश पर हुए प्रयोग बताते हैं कि मछलियों में भी रास्ता याद रखने की क्षमता होती है.
वे खुद ही फैसला ले पाती हैं कि रास्ते में कहां और किस तरफ मुड़ना है.
एक बार निर्धारित दूरी का अंदाजा हो जाए तो वे वापस आने की दूरी भी पहचान पाती हैं.
कई बार हुए प्रयोग दर्शाते हैं कि मछलियों को दूरी समझने की अच्छी खासी क्षमता है.
वे वातावरण में मौजूद वस्तुओं के गति स्वरूपों को देख कर ही दूरियों का अंदाजा लगाती हैं.
मछलियों की मीनपंखों के फड़कने की संख्या का दूरी तय करने से सामान्य संबंध है.
मछलियां गिनती में होशियार होने के साथ समय के अनुसार दूरी का पता लगा सकती हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें