Image Credit: Canva

 करना हो Weight Loss जल्दी, तो फॉलो करें Japanese ट्रिक 

by Roopali Sharma | JAN 29, 2025

जापान को दुनिया भर में अपनी लंबी उम्र और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए जाना  जाता है. जापानी लोग अपनी फिटनेस और स्लिम फिगर के लिए भी मशहूर हैं

Image Credit: Canva

आइए जानते हैं कि जापानी लोग कैसे इतने फिट रहते हैं और हम भी उनकी तरह फिट होने के लिए क्या कर सकते हैं

Image Credit: Canva

जापानी लोग खाने पर फोकस करते हैं और हर बाइट का स्वाद लेते हैं. इससे वे खाने का आनंद लेते हैं और जल्दी ही संतुष्ट महसूस करते हैं

Image Credit: Canva

Eat slowly: Enjoy Every Bite

जापानी लोग अपनी प्लेट में थोड़ा-थोड़ा खाना लेकर खाते हैं. इससे वे ओवरईटिंग से बच जाते हैं और उनकी पाचन क्रिया भी बेहतर रहती है

Image Credit: Canva

Smaller Portions

जापानी लोग शारीरिक रूप से एक्टिव रहना पसंद करते हैं. वे छोटी-छोटी दूरी पैदल चलते हैं, साइकिल चलाते हैं और योग या ताइ ची करते हैं 

Image Credit: Canva

Daily Physical Activity

जापानी लोग दिन भर में भरपूर मात्रा में पानी पीते हैं.  पानी शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है और पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है

Image Credit: Canva

Hydration

जापानी Diet पोषक तत्वों से भरपूर होता है.  वे अपनी डाइट में ताजी सब्जियां, फल, सी फूड्स, चावल और सोया प्रोडक्ट्स शामिल करते हैं

Image Credit: Canva

Healthy Diet

जापानी लोग ग्रीन टी को नियमित रूप से डाइट में शामिल करते हैं, जो Antioxidants से भरपूर होती है और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करती है

Image Credit: Canva

Green Tea

जापानी लोगों की फिटनेस का राज उनकी लाइफस्टाइल में ही छिपा है. अपनी आदतों में थोड़ा बदलाव लाकर हम भी उनकी तरह स्वस्थ और फिट रह  सकते हैं

Image Credit: Canva