साँप कैसे सोते हैं?

सांपों की पलकें नहीं होती इसलिए उन्हें आंखें खुली रख कर सोना पड़ता है.

सोते समय उनका दिमाग भी बंद हो जाता है.

एक सोया हुआ साँप ऐसा लगता है कि आपकी ओर देख रहा हो, लेकिन ऐसा होता नहीं.

सांप ज्यादा समय सोने में ही बिताते हैं.

औसतन सांप रोज 16 घंटे सोते हैं.

सांपों की कुछ प्रजातियां 22 घंटे तक सो सकती हैं.

सापों की कुछ प्रजातियां सर्दियों में 08 महीने भी सोती हैं.

सांप आमतौर पर पेड़ के अंगों और शाखाओं पर लिपट या कुंडली मारकर सोते हैं.

सांप रात में नहीं सोते बल्कि रात में वो सबसे ज्यादा सक्रिय होते हैं.