सांप कैसे करते हैं श‍िकार?

क‍िंंग कोबरा जैसे सांप धरती पर मौजूद सबसे जहरीले जीवों में से एक हैं.

धरती पर सांपों की 3000 से ज्‍यादा प्रजात‍ियां हैं.

इनमें से सिर्फ 600 जहरीली लेकिन कभी आपने सोचा क‍ि सांप श‍िकार कैसे करते हैं? पहचानते कैसे हैं?

King Cobra हो या कोई भी सांप श‍िकार करने के ल‍िए गंध पर निर्भर होते हैं.

सांप अपनी कांटेदार जीभ को हवा में बार-बार घुमाकर गंध पहचान लेते हैं.

इनलैंड ताइपन समेत कई सांपों की आंखों के सामने एक छिद्र होता है.

इस छिद्र के जर‍िये सांप गर्म रक्त वाले जानवरों को पहचान लेते हैं.

जब श‍िकार पास होता है तो इनके निचले जबड़े की हड्डियां कंपन करती हैं.

सांप अपने सिर की चौड़ाई से तीन गुना बड़े जानवरों को खा सकते हैं.