कैसे जानें आपके परिवार पर है तंत्र-मंत्र का साया?

तंत्र-मंत्र से इस संसार के रहस्‍यों, इसकी शक्‍तियों को समझा जाता है.

पर कई लोग लालच, ईर्षा और द्वेष में इसका बुरा इस्‍तेमाल करते हैं.

ज्‍योत‍िषाचार्य मृगेंद्र चौधरी के अनुसार कुछ लक्षणों से तंत्र-मंत्र को पहचाना जा सकता है. 

अगर कोई अचानक बहुत ज्‍यादा बीमार हो जाए, हाथ-पैर स‍िकुड़ें, तलवों में दर्द होता है.

सर भी जकड़ा है तो समझ लें कि इसके ऊपर स्‍तंभन क्र‍िया की गई है. 

बार-बार जीभ कटना, मुंह से खून आना, ब‍िना वजह दांत में दर्द रहना.

अचानक मुंह में जख्‍म होने लगें तो समझ लीज‍िए कि उसकी वाणी को बांधा गया है.

ब‍िजनेस या सरकारी नौकरी अचानक छोड़ने का मन करे तो उच्‍चाटन तंत्र क‍िया गया है.

अगर नौकरी, धन-संपत्ति सबकुछ होते हुए भी शादी न हो रही हो तो मतलब लग्‍न बंधा हुआ है.