बीमारियों का काल है यह साधारण सी घास!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News June 13, 2024

डायबिटीज के मरीजों के लिए नेचुरल चीजों का सेवन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि, इनमें पायी जाने वाली एंटी-डायबिटिक ब्लड शुगर लेवल को कम रखने में मदद करती हैं

डायबिटीज

इसलिए, डायबिटीज के मरीजों को नेचुरल चीजों के सेवन की सलाह दी जाती है. उन्ही नेचुरल चीज़ो के अंतर्गत दूधी घास भी शामिल है 

दूधी घास का सेवन

दूधी घास का पाउडर डायबिटीज सहित कई अन्य बीमारियों से राहत दिलाने में कारगर माना जाता है

बीमारियों से राहत दिलाने में कारगर

आइए जानते हैं दूधी घास के सेवन के फायदों के बारे में साथ ही जानिए इसके सेवन का सही तरीका

फायदों के बारे में

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स द्वारा दूधी घास का सेवन डायबिटीज में फायदेमंद बताया जाता है. दूधी की घास को अंग्रेजी में अस्थमा प्लांट कहा जाता है

डायबिटीज में फायदेमंद

दूधी घास ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने में मदद करता है. इसके काढ़े का सेवन करने से डायबीटीज की परेशानी में काफी लाभ मिलता है

ब्लड शुगर लेवल

लिवर में इन्फेक्शन  के लक्षणों से आराम पाने के लिए दूधी घास के पाउडर का सेवन करने से लाभ होता है

हेल्दी लिवर   

 बच्चों के पेट में कीड़े हो जाते हैं जिसके कारण उन्हें पेट दर्द और अन्य समस्याएं हो सकती हैं. दूधी घास की पत्तियों का सेवन पेट के कीड़ों को खत्म करने में फायदेमंद होता है

पेट के कीड़े मारती है

अस्थमा के मरीजों को भी दूधी घास का सेवन करने से बहुत-से फायदे हो सकते हैं. दूधी घास का काढ़ा पीने से अस्थमा के लक्षणों से आराम मिलता है

अस्थमा से राहत

अगर आप अपने चेहरे के पिंपल से परेशान हैं तो, दूधी घास के पौधे का पेस्ट  बनाकर चेहरे पर लगाएं. ऐसा करने से चेहरे व त्वचा से कील-मुहांसों की  समस्या दूर हो जाएगी

त्वचा के लिए फायदेमंद

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं

डिस्क्लेमर