कितनी तेज भागते हैं भेड़िये, कितनी होती है उम्र? जानें 8 दिलचस्प फैक्ट

भेड़ियों की 3 प्रजातियां और करीब 40 उप-प्रजातियां होती हैं

नर भेड़िये की लंबाई 6.5 फीट और मादा भेड़िये की 4.5-6 फीट  होती है 

भेड़िये 36 से 38 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं

भेड़ियों के 42 पैने दांत होते हैं

भेड़िये अमूमन 6-7 साल तक जिंदा रहते हैं

भेड़ियों के झुंड में 7 से लेकर 30 सदस्य तक होते हैं

झुंड की अगुवाई अल्फा मेल या अल्फा फीमेल करती है

भारत में भेड़िये लुप्तप्राय कैटेगरी में हैं