By Roopali Sharma

Moneycontrol News April 22, 2024

Live-In Relationship में आने से पहले जान लें ये 5 बातें

आजकल Live-In Relationship शब्द काफी चलन में है, जो यूरोपीय सोसायटी से धीरे-धीरे भारत के बड़े शहरों तक आ पहुंचा है

लिव-इन रिलेशन का मतलब है शादी किये बिना लड़का और लड़की एक दूसरे के साथ पति-पत्नी की तरह एक ही घर में रहते हैं

दोनों के बीच मानसिक और Emotional संबंध के साथ-साथ Physical Relationship  भी बनता है

आज हम आपको बताएंगे कि लिव-इन रिलेशनशिप कितना अच्छा है, इसके फायदे और नुकसान क्या हैं

जो लिव-इन रिलेशनशिप का सबसे बड़ा फायदा है कि साथ खुश ना रहने पर आप आसानी से अलग हो सकते हैं

साथ रहने से इमोशनल सपोर्ट मिलता है. जो मेंटल हेल्थ के लिए बहुत मायने रखती हैं

लिव-इन रिलेशन में कोई लीगल कमिटमेंट नहीं होता है, इसलिए कपल्स को ये डर हमेशा रहता है कि उनका साथी उन्हें छोड़ ना दे

लिव-इन रिलेशन में छोटी सी बात पर मनमुटाव या झगड़ा होने पर रिश्ता खत्म होने की नौबत आ सकती है

Live-in Relationship में रहना है या नहीं सबका अपना फैसला है. लेकिन इसके फायदे और नुकसान का सही तरह से मूल्यांकन करना सबके लिए जरूरी है