छोटे से उपाय और ढेरों खुशियां आपकी दुनिया में!

Moneycontrol News August 10, 2024

By Roopali Sharma

वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे आसपास हर तरह की  ऊर्जा मौजदू होती है. घर या ऑफिस में नकारात्मक प्रभाव ऊर्जा हो तो बरकत  रुक जाती है और  हर काम में रुकावट आती है

निगेटिव एनर्जी 

वास्तु शास्त्र में घर और वर्क प्लेस की नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं. कुछ आसान वास्तु टिप्स का उपयोग करके आप अपने घर से नेगेटिव एनर्जी को हमेशा के लिए दूर कर सकते हैं

वास्तु टिप्स का उपयोग

घर की नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा पाने के लिए आप स्टडी रूम या वर्क प्लेस को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखें. इससे आपको काम करने में आसानी होगी और आप पॉजिटिव रहेंगे

साफ और व्यवस्थित रखें

वास्तु के अनुसार घर और ऑफिस के फर्नीचर को हमेशा एक जगह रखने पर सकारात्मक ऊर्जा रुक जाती है. इसलिए फर्नीचर को समय-समय पर बदलते रहे

फर्नीचर को बदलते रहे

घर में भगवान की मूर्तियां या तस्वीर जैसी धार्मिक वस्तुएं रखने से सकारात्मक ऊर्जा का वास बना रहता है. इसके अलावा घंटी और शंख की ध्वनि भी घर के लिए शुभ मानी जाती है

साउंड थेरेपी

घर की नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए घर के कोनों पर थोड़ा नमक रख सकते हैं. इससे घर के कोनों पर 48 घंटे तक पड़ा रहने दें और बाद में साफ कर दें. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलेगी

नमक

फेंगशुई के अनुसार, पॉजिटिव एनर्जी के लिए आप घर और ऑफिस में राउंड शेप के लैंप, टेबल या ज्वेलरी बॉक्स रख सकते हैं. यह घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती हैं

राउंड टेबल

 घर की सुख-शांति के लिए आप रोज क्वार्ट्ज अपने घर में ला सकते हैं. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी 

रोज क्वार्ट्ज

घर के साथ ऑफिस में लगे पेड़-पौधों का भी खास महत्व होता है. तुलसी, मनी प्लांट, एलोवेरा जैसे पौधे लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. वहीं सूखे और कांटेदार पौधों को घर से बाहर कर दें

पौधों का खास महत्व