लाल किले के दरवाजे को क्यों कहते हैं 'लाहौरी गेट'?

दिल्ली का लाल किला ऐतिहासिक जगहों में से एक है.

यहां के लाहौरी गेट को मुख्य द्वार के रूप में जाना जाता है.

मुगल सम्राट शाहजहां ने इसका निर्माण करवाया था.

ये गेट दिल्ली के चांदनी चौक की दिशा में खुलता है.

लाहौरी गेट का नाम 'लाहौरी' इसलिए रखा गया क्योंकि,

ये गेट लाहौर (जो अब पाकिस्तान में है) की दिशा में खुलता था.

उस समय ये दिल्ली और लाहौर के बीच का प्रमुख मार्ग था.

इस गेट से होकर व्यापारी, सैनिक और सामान्य लोग लाहौर जाते थे.

इस महत्वपूर्ण दिशा के कारण इसे 'लाहौरी गेट' कहा गया.