भारी बर्फबारी के बाद

पिघलने में कितने लगते हैं?

Rohit Jha/Trending

हिमाचल प्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर में इस बार बर्फबारी बहुत देर से हुई है

लेकिन 48 घंटे में बहुत ज्यादा भारी बर्फ पड़ी है

इससे सामान्‍य जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है

काफी देरी से और अचानक हुई बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी

कुछ इलाकों में सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है

सूरज की गर्मी से सुमुद्रों, झीलों, नदियों, तालाबों का पानी भाप बनकर उड़ता है

ऊपर जाने के बाद ये भाप बादल का रूप ले लेती है

जब ऊपर का तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट पर होता है...

...तो यही भाप बर्फ में तब्‍दील होने लगती है

बर्फ में बदलते ही यह भारी होकर नीचे की तरफ आने लगती है

रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक-धूल की परत होने पर बर्फ 21 से 51 दिन में पिघल सकती है

वहीं, अगर तापमाान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाए

...तो बर्फ 5 से 18 दिन पहले ही पिघल जाएगी

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें