7 देशों में खुलेआम चल रहा 'भारत का सिक्का', कई लाइन में
यूपीआई (UPI) पूरी तरह भारत में डेवलप किया गया पेमेंट सिस्टम है.
NPCI ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस की शुरुआत साल 2016 में की थी.
फिलहाल 7 देश इसे अपना चुके हैं और वहां भी UPI से पेमेंट हो रहा ह
ै.
सिंगापुर, फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जैसे देश शामिल हैं.
इंडिया के पड़ोसी देश भूटान, नेपाल और श्रीलंका भी अपना चुके हैं.
कई और देश UPI सिस्टम को अपनाना चाहते हैं और बातचीत कर रहे हैं.
इनमें मलेशिया, थाइलैंड, फिलिपींस, वियतनाम जैसे नाम शामिल हैं.
कोलंबिया, साउथ कोरिया, जापान, ताइवान भी अपनाना चाहते हैं.
बड़े देश हॉन्ग-कॉन्ग और अमेरिका भी भारत के साथ इस पर चर्चा में हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें