दुनिया में आते हैं रोज कितने भूकंप
भूकंप पर नजर रखने वाली अमेरिकी साइट यूएसजीएस के मुताबिक दुनिया में रोज करीब 55 भूकंप आते हैं
शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं
इनमें से ज्यादा हल्के होते हैं. जिनकी तीव्रता 5.0 के आसपास होती है.
रोज 03 से 04 भूकंप 6 से ज्यादा तीव्रता के भी आते हैं.
कामकैट अर्थक्वेक कैटेलॉग कहता है कि हाल के बरसों में भूकंप की संख्या बढ़ी है.
हर साल दुनियाभर में औसतन 16 बड़े भूकंप आते हैं.
इसमें 15 ऐसे होते हैं जो रिक्टर स्केल पर 07 तीव्रता के होते हैं तो एक 08 या उससे ज्यादा तीव्रता का.
पिछले 40 साल के रिकॉर्ड ये भी बताते हैं कि ज्यादा देर तक टिकने वाले भूकंप बढ़े हैं.
भूकंप तो चांद पर भी आते हैं और शायद पृथ्वी से ज्यादा आते हैं.
अनुमान के अनुसार दुनियाभर में सालभर में 20,000 के आसपास भूकंप आते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें