इंडियन एयरपोर्स के पास कुल 2000 एयरक्राफ्ट हैं, इनमें से मात्र 600 ही फाइटर जेट हैं.
एयर फोर्स के पास 36 राफेल फाइटर जेट हैं. सभी फ्रांस मेड हैं. 2022 में डिलीवरी हुई थी.
वहीं, कतर की Mirage-2000-5s की भी डील की बात चल रही है. अगर संभव हुआ तो भारत के पास इनकी संख्या 60 हो जाएगी.
एयर फोर्स के पास मेड इन इंडिया तेजस की संख्या मात्र 35 है.
रशियन मेड खतरनाक फाइटर जेट SU 30MKI एयरफोर्स के पास 259 हैं.
डसॉल्ट मिराज 2000 फ्रांस मेड हैं. भारतीय एयर फोर्स में इनकी संख्या 47 है.
वहीं, SEPECAT Jaguar, जो कि फ्रांस-यूके मेड हैं, इनकी संख्या 135 हैं.
भारत के पास सोवियत यूनियन के MiG-21 की संख्या 40 है.