खाना खाने के बाद के 10 मिनट क्यों है इतनी जरूरी शरीर के लिए?
Moneycontrol News May 24, 2024
By Roopali Sharma
कई लोगों को आपने देखा होगा कि खाने के बाद उनके सोने या लेटने की आदत होती है. इस आदत की वजह से वे धीरे-धीरे अपने शरीर को बीमार बना लेते हैं
शरीर के लिए जितना जरूरी अच्छा भोजन करना है, उतना ही जरूरी उसे पचाना भी है. ताकि सभी अंगों तक पोषक तत्व पहुंच सके
अगर आप खाना खाने के बाद लेट जाते हैं, तो इससे खाने का पाचन सही ढंग से नहीं हो पाता है
खाने के सही पाचन के लिए आपको खाना खाने के बाद 15-20 मिनट के लिए जरूर टहलना चाहिए. खाना खाने के बाद लिए आप 1500-2000 स्टेप्स चल सकते हैं
आइए खाना खाने के बाद चलने या टहलने के फायदे के बारे में विस्तार से जानते हैं
खाना खाने के बाद 10 मिनट टहलने से हाई शुगर का लेवल कम हो सकता है. ये डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है
Better For Diabetics
रोजाना खाना खाने के बाद 10 मिनट टहलने से पाचन क्रिया में सुधार हो सकता है. ऐसा करने से कब्ज और अपच की समस्या से आराम मिल सकता है
Improve Digestion
रात को टहलने से पूरे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन अच्छे से होता है और आपको थकान भी महसूस होती है, जिससे रात को अच्छी नींद आती है
Beneficial For Sleep
वजन कम करने के लिए भी आपको खाना खाने के टहलना जरूर चाहिए. इससे आपका वजन नियंत्रित रहता है, पैदल चलने से आपके शरीर में मौजूद कैलोरी तेजी से घटती है
Reduce Weight
रोज़ाना खाना खाने के बाद 10 मिनट टहलने से मांसपेशियां और हड्डियां मजबूत हो सकती है. ये आदत अपने लाइफस्टाइल में जरूर शामिल करें
Strong Muscles & Bones
खाना खाने के बाद आप केवल धीमी गति से टहलें. अगर आप खाना खाने के बाद दौड़ते हैं, तो इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है
यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं