जानिए दिन में कितनी बार करनी चाहिए बालों में कंघी
By Roopali Sharma
Moneycontrol News May 31, 2024
गर्मी हो या सर्दी बालों की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है. बिना केयर के बाल झड़ने लगते हैं और कमजोर होने लगते हैं
बालों की देखभाल करें
लड़के हो या लड़कियां अक्सर कई बार बालों में कंघा करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं ज्यादा कंघी करने से भी नुकसान होता है
बार बार हेयर कॉम्बिंग क्यों है हानिकारक
चलिए आपको बताते हैं बालों में कितनी बार करनी चाहिए कंघी और कैसे. साथ ही बताएंगे ज्यादा कंघी से क्या नुकसान है
क्या है नुकसान
कंघी के
बार-बार कंघी करने से बाल कमजोर हो सकते हैं और झड़ने लगेंगे. कंघे के नुकीले दांत स्कैल्प को कमजोर कर देते हैं
हेयर फॉल
कंघी से स्कैल्प में नुकसान होता है और फिर ऐसे में डैंड्रफ की समस्या होने लगती है
डैंड्रफ
बार-बार कंघी करने से हेयर क्यूटिकल्स को भी नुकसान पहुंचता है. हेयर क्यूटिकल्स बालों को प्रोटेक्ट करते हैं, कमजोर होने पर बाल टूटने लगते हैं
डैमेज हेयर
कंघी करने के फायदे भी हैं. बालों में कंघा करने से
ब्लड सर्कुलेशन
बढ़िया बना रहता है
ब्लड सर्कुलेशन
कंघी करने से बालों में
नेचुरल ऑयल बढ़ता
है और इससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है
नेचुरल ग्रोथ
दिन में दो बार बालों में कंघी जरूर करें. इससे ज्यादा करने से बचें, तीन बार तक कंघी कर सकते हैं लेकिन इससे ज्यादा करने पर बाल टूटेंगे
कितनी बार करें
अगर आपको बाल बड़े हैं तो कंघी करने के बाद उन्हें बांध लें. खुला रखने पर ये उलझेंगे, पुरुषों के बाल छोटे होते हैं, उन्हें ये समस्या नहीं होती
हेयर केयर