अविश्वास प्रस्ताव पर कितनी बार गिरी सरकार
संसद के इतिहास में पहली बार अगस्त 1963 मे
ं नेहरू सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया
जेबी कृपलानी के इस प्रस्ताव के पक्ष में केवल 62 वोट पड़े और विरोध में 347 वोट
संसद में 27 से ज्यादा बार अविश्वास प्रस्ताव रखे जा चुके हैं.
1978 में ऐसे ही एक प्रस्ताव ने मोरारजी देसाई सरकार गिर गई थी.
सबसे ज़्यादा या 15 अविश्वास प्रस्ताव इंदिरा गांधी की कांग्रेस सरकार के ख़िलाफ़ आए
लाल बहादुर शास्त्री और नरसिंह राव की सरकारों ने 03 बार इसका सामना किया.
सबसे ज्यादा अविश्वास प्रस्ताव पेश करने का रिकॉर्ड माकपा सांसद ज्योतिर्म
य बसु के नाम है.
चार बार उन्होंने ये प्रस्ताव इंदिरा गांधी सरकार के खिलाफ पेश किया था.
अविश्वास प्रस्ताव ध्वनि वोट, वोटों के बंटवारे और बैलेट वोट से लाया जा सकता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें