कितने तरह की होती हैं इंसान की हंसी?
अभिव्यक्ति के आधार पर हंसी का कई तरह से बांटा गया है.
दबी हंसी, खींसना, खिलखिलाना, मुंह दबाकर हंसाना, ठहाके मारना इसके प्रकार हैं.
हंसी कभी कभी जगह, समय और हालात पर भी निर्भर करती है.
शिष्टाचार, मानवीय हावभाव, हंसी के असर भी हंसी को अलग रूपों में जाहिर कर सकते हैं.
शिष्टाचार की हंसी सबसे औपचारिक हंसी होती है, ये सबसे ज्यादा नियंत्रित होती है.
बेचैनी हंसी या नर्वस हंसी भी नियंत्रित हंसी है लेकिन इसे नकली हंसी भी माना जाता है.
संक्रमण की हंसी संक्रामक रोग की तरह फैलने वाली हंसी होती है.
पेट पकड़ कर हंसना सबसे ईमानदार हंसी होती है. जबकि शांत हंसी में आवाज नहीं होती.
मुंह बंद कर हंसने वाली हंसी कबूतर वाली तो खौं खौं की आवाज खर्राटे वाली हंसी होती है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें