Anshumala
पुरुषों को अपने फेस कट, ट्रेंड के अनुसार दाढ़ी को शेप देना अच्छा लगता है.
कुछ लोग दाढ़ी बनाते समय छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं, जिससे लुक खराब हो जाता है.
आप चाहते हैं कि शेविंग के बाद आपका लुक परफेक्ट दिखे तो सही तरीका जानना जरूरी है.
जब भी आप दाढ़ी बनाएं तो पहले चेहरे को गुनगुने पानी से साफ जरूर कर लें.
आप चाहें तो स्मूद शेविंग के लिए पहले तेल से त्वचा को मसाज भी कर सकते हैं.
हमेशा अच्छी क्वालिटी की शेविंग क्रीम ही खरीदें वरना स्किन को नुकसान हो सकता है.
डायरेक्ट रेजर से बालों को न हटाएं, शेविंग क्रीम लगाकर शेव करें,ताकि स्किन हेल्दी, स्मूद रहे.
शेविंग करने के बाद मॉइश्चराइज करना कभी न भूलें वरना त्वचा रूखी हो सकती है.