कई लोगों को बैंक की बजाय घर में पैसा रखना पसंद है.
वह घर में पैसे रखने को ज्यादा सुरक्षित मानते हैं.
लेकिन रेड्स में कैश पाए जाने की खबरों से वह चिंतित भी रहते हैं.
उनके मन में सवाल रहता है कि क्या घर में कैश रखने की कोई लिमिट है?
नहीं, घर में कैश पैसा जमा करने की कोई लिमिट नहीं है.
अगर आपके पास उसके सोर्स संबंधी वैध दस्तावेज हैं तो सब ठीक रहेगा.
अगर आयकर विभाग की जांच में कागजों में गड़बड़ी दिखी तो दिक्कत है.
वैध दस्तावेजों के साथ आप कितना भी कैश रख सकते हैं.
बस कोशिश करें कि उस कैश का वैध सोर्स आपके पास हो.