सूर्य की 11 तो किस ग्रह की कितनी लगाएं परिक्रमा?

सनातन धर्म में पूजा के दौरान नवग्रह की सथापना की जाती है. 

 नवग्रहों की पूजा के बारे में विशेष महत्व बताया गया है. 

 सनातन धर्म में देवी-देवता की पूजा के दौरान परिक्रमा की जाती है.

नवग्रहों की पूजा में सबसे पहले सूर्य देव की पूजा की जाती है. 

नवग्रहों की पूजा और परिक्रमा के बारे में जानेंगे पं. योगेश चौरे से.

सूर्य देव की 11 तो वहीं चंद्रदेव की 5 परिक्रमा लगानी चाहिए. 

 मंगल की 12,  बुध की 6 परिक्रमा लगानी चाहिए. 

बृहस्पति 4, शुक्र की 3, शनि की 11 परिक्रमा लगानी चाहिए. 

राहु की 4, केतु की 2 बार परिक्रमा लगानी चाहिए.