चांद के बारे में कितना जानते हैं आप? जानें ये हैरान करने वाले फैक्ट्स
पृथ्वी की तुलना में चंद्रमा पर छाया अधिक गहरी होती है.
चांद पर दिखने वाले काले धब्बे को मारिया कहते हैं.
लैटिन भाषा में मारिया को समुद्र कहा जाता हैं.
चांद धरती से जितना समतल दिखाई देता है उतना है नहीं.
इसका दक्षिणी हिस्सा बहुत ही ऊबाड़-खाबड़ है.
चांद में भी पृथ्वी की तरह एक कठोर आंतरिक कोर है.
धरती से चंद्रमा का आधे से थोड़ा अधिक भाग देखने को मिलता है.
वायुमंडल न होने की वजह से चांद पर अक्सर उल्कापिंड गिरते रहते हैं.
क्योंकि, चंद्रमा की गुरुत्वाकर्षण शक्ति पृथ्वी की तुलना में बेहद कम है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें