जानिए आज की बचत कल का घर खर्च कैसे बनेगी?

Moneycontrol News March 15, 2024

अगर आपका मंथली खर्च  45000 रुपये है तो जानें 10 साल बाद घर चलाने के लिए कितने पैसे चाहिए होंगे

आम आदमी महंगाई से परेशान है. बच्चों की पढ़ाई, घर का रेंट, राशन समेत तमाम खर्चे घर का बजट लगातार बढ़ा रहे हैं

हम मान लेते हैं कि महंगाई हर साल 6% की दर से बढ़ेगी. अभी Retail महंगाई इसी के आसपास है

अगर अभी आपका मंथली खर्च 45,000 रुपये है, 6% सालाना की दर से महंगाई बढ़ती है तो 10 साल बाद आपको घर चलाने के लिए 80,588 रुपये की जरूरत होगी

यानि आपकी Monthly Income 10 साल में दोगुनी से अधिक बढ़नी चाहिए

तभी आप घर चला पाएंगे, अन्यथा खर्च पूरा करना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा

अगर आप चाहें तो जितनी सैलरी है उसी में से बचत कर सकते हैं. इसके लिए इच्छाशक्ति और बेहतर प्लान की जरूरत है

घर के खर्चों के अलावा अपनी सैलरी का 5-7% हिस्सा बचाने की कोशिश करनी चाहिए

सबसे पहले सैलरी आते ही सेविंग के लिए निर्धारित राशि को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दें