जेईई मेन्‍स के लिए कितना स्‍कोर चाहिए?

12वीं के बाद अधिकतर स्टूडेंट्स JEE की तैयारी में जुट जाते हैं.

शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं

NIT, IIT जैसे संस्थानों में एडमिशन के लिए JEE देना अनिवार्य है.

जेईई मेन्‍स में अच्‍छा स्‍कोर लाने वालों को जेईई एडवांस्ड देने का मौका मिलता है.

इस परीक्षा के अंकों के आधार पर फाइनल रिजल्ट तैयार होता है.

जेईई मेन 2024 परीक्षा के लिए 12 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं.

जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा 24 जनवरी से 01 फरवरी के बीच होगी.

जेईई मेन्‍स का कटऑफ हर साल अलग अलग होता है.

जनरल के लिए इस साल कटऑफ स्‍कोर 90 परसेंटाइल तक गया था.

ST-SC के लिए परसेंटाइल स्‍कोर 37 से 51 और OBC के लिए 73 तक कटऑफ रहता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें