सांसदों की

कितनी सैलरी

Rohit Jha/Trending

क्या आप जानते हैं कि देश के सांसदों को कितनी सैलरी मिलती है?

संसद के सदस्यों को सैलरी अधिनियम, 1954 के तहत मिलती है

संसद के सदस्यों को हर महीने 50,000 रुपये सैलरी मिलती है

मेंबर ऑफ पार्लियामेंट को कई तरह के भत्ते मिलते हैं

हर महीने निर्वाचन  क्षेत्र भत्ता 45,000 रुपये होता है

16 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से भत्ता मिलता है

सांसदों को रेलवे से मुफ्त में यात्रा करने के लिए पास मिलता है

इस पास से ट्रेन की फर्स्ट क्लास एसी की सीट मिल सकती है

सांसदों को विदेश यात्रा करने पर भी सांसद को भत्ता मिलता है

सदस्य को 60 हजार रुपये हर महीने कार्यालय व्यय भत्ता मिलता है

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें