दीवार से कितनी दूरी पर होना चाहिए फ्रिज?
गर्मी के मौसम में फ्रिज का ख्याल रखना भी जरूरी है.
फ्रिज अगर ज्यादा गर्म हो तो कूलिंग पर असर पड़ सकता है.
कूलिंग सही से होती रहे इसलिए कुछ चीज़ों का ध्यान रखें.
फ्रिज के लिए जरूरी है कि उसके पीछे पर्याप्त जगह खाली हो.
फ्रिज को एकदम दीवार से सटा के रखेंगे तो कंप्रेसर पर हवा नहीं लगेगी.
कंप्रेसर ओवरहीटिंग से इसके खराब होने का डर रहता है.
ज्यादा गर्म हुआ है मोटर में आग लगने का खतरा भी रहता है.
फ्रिज और दीवार के बीच कम से सम 4-6 इंच की जगह होनी चाहिए.
फ्रिज से अच्छी कूलिंग चाहिए तो पीछे लगे कॉयल और वेंट्स पर धूल न जमने दें
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें