एक दिन में कितनी
कप चाय से
सेहत रहेगी दुरुस्त?
Rohit Jha/Agriculture
दिन की शुरुआत से
लेकर थकाने मिटाने का नुस्खा है चाय
चाय के नुकसान
और फायदों की अक्सर
चर्चा होती है
हर रोज 3 कप चाय
दिल की बीमारी के खतरे को 11% घटाती है
लेकिन, ज्यादा
चाय उतनी ही नुकसानदेह
भी होती है
ग्रीन, ब्राउन चाय
में प्रति कप करीब 40 mg कैफीन होता है
ज्यादा चाय से खून में आयरन की कमी भी होती है (Colorado University Study)
हर रोज कितनी
कप चाय पीने से आपको फायदा होगा?
इस पर कई स्टडीज में अलग-अलग राय है
कुछ स्टीज में हर
रोज 2-4 कप चाय पर्याप्त बताया गया है
अन्य में रोजाना
चाय की लिमिट 10 तक बताई गई है
औसतन हर रोज
3-5 कप चाय सेहत के खतरा नहीं होगा
हालांकि, यह
आपकी सेहत पर भी
निर्भर करता है
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI