दिन में कितने घंटे सोते हैं सांप, यहां जानें

दुनियाभर में सांपो की लाखों-प्रजातियां पाई जाती हैं.

सांप को दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में एक माना जाता है.

कई सांप तो अगर डस लें तो इंसान का बचना मुश्किल हो जाता है.

सांप की दौड़ने की रफ्तार से लेकर उम्र तक को लेकर कई ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब ज्‍यादातर लोगों को पता नहीं होता है.

ऐसा ही एक सवाल है कि सांप कितने घन्टे सोते हैं.

माना जाने वाला अजगर सांप एक दिन में कितने घंटे की नींद लेता है.

जानकारी के मुताबिक, सांप नींद के मामले में इंसानों से बहुत आगे होते हैं.

दरअसल, सामान्‍य तौ पर सांप एक दिन यानी 24 घंटे में 16 घंटे सोते हैं.

एशिया, अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया में पाया जाने वाला विशालकाय सांप अजगर 18 घंटे की लंबी नींद लेता है.

ठंड के मौसम में सांप 20 से 22 घंटे तक सोते रहते हैं.