कितनी होती है रेलगाड़ी के एक पहिए की कीमत!

Cheese

भारत में रेल परिवहन का सबसे सस्ता साधन है.

इस रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करना उतना ही महंगा है.

भारतीय रेलवे लंबे समय से पहिए को दूसरे देश से निर्यात करके भारत ला रहा है.

जिसकी वजह से अधिक लागत खर्च करना पड़ रहा है.

क्या आपको ट्रेन के एक पहिए की कीमत का पता है?

एक पहिये की कीमत करीब 70,000 रुपये होती है.

भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही ट्रेनों के एक डिब्बे में कुल 8 पहिए लगाए जाते हैं.

70 हजार के हिसाब से 8 पहिए की कीमत 5.6 लाख रुपए तक हो जाती है.

एक ट्रेन इंजन समेत 24 बोगियों से मिलकर बनी होती है.