गर्मियों में काफी जरूरी हैं ये सनस्क्रीन जिनसे टैनिंग भागेगी दूर!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News April 12, 2024

स्किन केयर में सनस्क्रीन सबसे जरूरी चीज है जिसे हमें अप्लाई करना चाहिए

खासकर गर्मियों में सनस्क्रीन का इस्तेमाल बहुत जरूरी है. लेकिन क्या आप जानते हैं सनस्क्रीन लगाने का सही तरीका?

अगर नहीं तो यहां हम बता रहे हैं सनक्रीन को अप्लाई करने का सही तरीका

सबसे पहले अपनी स्किन को एक आयल बेस्ड क्लींजर से साफ करके, उसके बाद जेल बेस्ड क्लींजर से क्लीन करें

 Double Cleansing

चेहरे पर जमी धूल और गंदगी को साफ करने के लिए एक अच्छे होममेड या मार्केट के स्क्रब से स्किन Exfoliate करें

Exfoliate

स्किन के PH लेवल को मेंटेन रखने के लिए मुंह धोने के बाद टोनर करें

Toner 

 विटामिन से भरपूर हाइड्रेटिंग सीरम लगाएं, जो स्किन को गहराई से नमी देकर उसका नेचुरल ग्लो बनाए रखे

Serum

स्किन को डल और ड्राई होने से बचाने के लिए वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर से स्किन को मॉइस्चराइज करें

Moisturizer

वॉटर बेस्ड कम से कम 50 SPF वाला अच्छा सनस्क्रीन यूज करें और अच्छी क्वालिटी में अप्लाई करें, ताकि असर करे

Sunscreen

सनस्क्रीन का बेहतरीन इफेक्ट पाने के लिए हर 2 घंटे पर सनस्क्रीन रिपीट करना चाहिए

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं