पीरियड्स का समय पर नहीं आना गंभीर बीमारी की और करता है संकेत!

Moneycontrol News August 09, 2024

By Roopali Sharma

महिलाओं में एक बीमारी तेजी से पांव पसार रही है. इस डिजीज की वजह से पीरियड्स समय पर नहीं आते हैं और कैंसर तक का भी खतरा हो सकता है. हम बात  कर रहे हैं  PCOD बीमारी की

बीमारी

PCOD यानी पॉलिसिस्टिक ओवरी डिसऑर्डर महिलाओं से जुड़ी समस्या हैं. इसमें महिलाओं की ओवरी में छोटे-छोटे सिस्ट यानी गांठे बन जाती हैं

PCOD

PCOD के कारण पीरियड्स समय पर न आना और मोटापे की समस्या हो सकती है. इसके अलावा ओवरी का सामान्य मात्रा में एग न पैदा करना, जिसके कारण प्रेगनेंसी में समस्या हो सकती है

PCOD से नुकसान

PCOD का विशेष कारण खराब खानपान और गलत लाइफस्टाइल है. इसके अलावा हॉर्मोन का असंतुलन होना, ज्यादा तनाव लेना और जेनेटिक भी इसके कारण हैं

क्या हैं कारण

PCOD में कई लक्षण दिखते है जैसे की पीरियड्स के दौरान अधिक ब्लीडिंग होना, बालों का झड़ना और मोटापा. इसके अलावा थकान-कमज़ोरी और स्किन पर दाने होना भी इसके लक्षण हैं

क्या हैं लक्षण

PCOD से बचाव करने के लिए हॉर्मोनल जांच रेगुलर काराएं. ऐसे में हार्मोन के लेवल पर नज़र रख सकते हैं और समय पर समस्याओं का पता लगा सकते हैं

कैसे करें बचाव

पीरियड्स के समय पर नज़र रखें. पीरियड्स अगर समय पर नहीं आ रहे और पेट के निचले हिस्से में दर्द हो रहा है तो डॉक्टर से संपर्क करें

पीरियड्स

गायनेकोलॉजिस्ट डॉ का कहना है कि PCOD की वजह से कैंसर का खतरा हो सकता है. लेकिन ऐसा कम मामलों में ही होता है. यह ओवरी के सिस्ट के साइज पर भी निर्भर करता है

कैंसर का खतरा

खानपान का विशेष ध्यान रखें और डाइट में प्रोटीन व विटामिन जरूर शामिल करें. साथ ही रोजाना एक्सरसाइज करें और वजन को कंट्रोल में रखें 

हेल्दी लाइफस्टाइल