इन नुकसानों से रहे सावधान सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करने से पहले!
Moneycontrol News July 03, 2024
By Roopali Sharma
पीरियड्स के दौरान ज़्यादातर महिलाएं ब्लड के हैवी फ्लो को रोकने के लिए सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन सैनिटरी पैड के इस्तेमाल से महिलाओं को यूटीआई और कैंसर जैसी बीमारियों का ख़तरा रहता है
पीरियड्स के दौरान
महिलाओं को पीरियड्स (periods) के उन दिनों में मैनेस्ट्रुअल हाइजीन का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है
मैनेस्ट्रुअल हाइजीन
उन दिनों में किसी भी तरह की लीकेज से बचने से सेनेटरी पैड और मैनेस्ट्रुअल कप का सहारा लेना होता है
लीकेज से बचने के लिए
बीते कुछ समय में जिस तरह से पीरियड्स और मैनेस्ट्रुअल हाइजीन लेकर लोग खुल कर बात कर रहे हैं, इसे लेकर जागरुकता भी बढ़ रही है
मेंस्ट्रुअल हाइजीन लेकर जागरूकता
इक्रो फ्रेंडली मेंस्ट्रुअल प्रोडक्ट पर स्विच करने का टाइम आ गया है. यह नेचर और बजट फ्रेंडली होता है
इक्रो फ्रेंडली मेंस्ट्रुअल प्रोडक्ट
मेंस्ट्रुअल हाइजीन से बचने के लिए आज हम आपको यहां ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका दोबारा इस्तेमाल किए जा सकता है
दोबारा इस्तेमाल किए जा सकता है
मेंस्ट्रुअल कप अलग-अलग साइज में आते हैं. आप सही साइज चुन कर इस्तेमाल करें और सैनेटाइज से साफ़ करे. 10 साल तक आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं
मेंस्ट्रुअल कप
सेनेटरी पैड के आलवा क्लॉथ पैड का इस्तेमाल करना चाहिए. यह इको फ्रेंडली होता है, क्योंकि इसे धोकर आप फिर से इसका इस्तेमाल कर सकती हैं
क्लॉथ पैड
पीरियड पैंटी को भी इस तरह से डिजाइन किया गया है जो ब्लड को सोख लेता है. इन्हें इस्तेमाल के बाद अच्छी तरह से धोया और दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है
पीरियड पैंटी
रियूजेबल टैम्पोन सूती कपड़े या क्रोकेटेड धागे से बने होते हैं. इसे भी इस्तेमाल करके धो कर दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं. बस ध्यान रखें कि रियूजेबल प्रोडक्ट की सफाई ठीक से होनी चाहिए
रियूजेबल टैम्पोन
बायोडिग्रेडेबल पैड नेचुरल मेटेरियल से बना होता है. बनाना फाइबर, ऑर्गेनिक कॉटन या फिर बंबू से बना होता है. नेचर को यह पैड नुकसान नहीं पहुंचाता है
बायोडिग्रेडेबल पैड
अगर आप अभी भी उन्हीं नॉर्मल पैड्स को इस्तेमाल करती हैं. तो इन नए जमाने के प्रोडक्ट को भी जरूर जान लें. जो पीरियड्स के फ्लो को रोकने में भी मदद करेगा और हाइजीन को भी मेंनटेन रखेगा