राशन कार्ड में कैसे जुड़वाएं नया नाम, आसान है प्रोसेस

बच्चे का जन्म या शादी होने पर कार्ड में नया नाम जुड़ता है. 

आधिकारिक पोर्टल या सर्किल दस्फ्त से फॉर्म लेकर आएं.

इसमें आपके मौजूदा राशन कार्ड की पूरी जानकारी भरें.

जिसका नाम जुड़वाना है, उसकी पूरी डिटेल फॉर्म में भरें.

फॉर्म भरने के साथ ही अंगूठे का निशान या हस्ताक्षर करने होंगे.

फॉर्म के साथ मैरेज सर्टिफिकेट, शपथ पत्र और फोटो लगाएं.

बच्‍चे का है तो उसका बर्थ सर्टिफिकेट और फोटो लगाना होगा. 

आवेदन फॉर्म को कियोस्‍क या खाद्य विभाग के दफ्तर में जमा करें.

वेरिफिकेशन होने के बाद नया नाम कार्ड में जोड़ दिया जाएगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें