एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बेहद काम का फीचर
गूगल आर्काइव ऐप्स का फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है.
इससे Unused Apps आर्काइव होते हैं और फिर ये बैटरी कंज्यूम नहीं करते.
ऐप्स के आर्काइव होने से 60 प्रतिशत तक स्टोरेज भी कम यूज होता है.
आर्काइव होने का मतलब ऐप्स का फोन से निकल जाना नहीं है.
इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा.
फिर टॉप लेफ्ट से सेटिंग में जाएं और फिर जनरल पर टैप करें.
फिर Automatically archive apps को ऑन कर दें.
ये फीचर स्टोरेज लो होने पर खुद से ऐप्स को आर्काइव कर देगा.
जब आप ऐप सर्च करेंगे ये खुद से इंस्टॉल भी हो जाएंगे.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें