कटे सेब को भूरा होने से बचाने के परफेक्ट टिप्स

कटे सेब को भूरा होने से बचाने के परफेक्ट टिप्स

हम आपको ऐसी टिप्स बताने जा रहे है जो सिर्फ सेब के लिए नहीं बल्कि सारे फल में भी ट्राय कर सकते हैं

कटे सेब के ऊपर नींबू का रस लगा सकते हैं जिससे सेबों को भूरा होने से बचाया जा सकता है

नमक का इस्तेमाल करके भी सेब को भूरा होने से बचाया जा सकता है

सोडा वाले पानी में  सिट्रिक एसिड होता है, ये भी सेबों को भूरा होने से बचाने में असरदार है

फ्रूट फ्रेश सिट्रिक एसिड पाउडर का उपयोग करके फलों को भूरा होने से बचाया जा सकता है

 सेब को उबालकर के भी आप उन्हें भूरा होने से बचा सकते है

प्लास्टिक रैप से सेब ढक दें। इससे सेब और हवा संपर्क में नहीं आते हैं और इससे वे भूरे होने से बच जाते हैं

सेब की कुछ किस्में दूसरी किस्मों से ज्यादा जल्दी भूरी होती है। ग्रैनी स्मिथ और गोल्डन स्मोटी सेब कम भूरे होते हैं इसलिए अच्छी किस्म के एपल चुनें

सेब के कटे हिस्सों पर थोड़ी सी दालचीनी डाल कर छिपा सकते है दालचीनी का स्वाद सेब के स्वाद के साथ अच्छा लगेगा