पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी से बचने के 8 अचूक उपाय 

नोजल सहित अन्‍य उपकरणों पर सील या मुहर चेक करें. 

तेल डलवाने से पहले हमेशा रीडिंग को ध्‍यान से देखें. 

माइलेज पर ध्‍यान रखें तो तेल की क्‍वालिटी का पता चलेगा. 

कीमतों में ज्‍यादा उतार-चढ़ाव धोखाधड़ी का संकेत देता है. 

पेट्रोल पंप कर्मचारियों की संदिग्‍ध हरकतों पर नजर रखें. 

तेल डलवाने के बाद भुगतान की रसीद जरूर मांगें. 

संदिग्‍ध गतिविधि की शिकायत लोकल अथॉरिटी से करें. 

जानकारी को लेकर अवेयर रहें तो फ्रॉड नहीं हो सकेगा. 

हमेशा सही पंप से ही तेल डलवाने का प्रयास करें. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें