कहीं रोक टोक से तो नहीं बिगाड़ रहा आपके बच्चे का भविष्य?
दुनिया में हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका संतान एक सफल इंसान बने
सफलता हासिल करने के लिए वे बच्चों को गलतियां ना करने की सलाह देते हैं
लेकिन ऐसा करने से वह निर्णय लेने की क्षमता खोने लगता है. छोटी-छोटी बातों के लिए आप पर निर्भर हो जाता है
पेरेंटिंग के इस स्टाइल को हेलीकाप्टर पेरेंटिंग के नाम से जाना जाता है
इस वजह से बच्चे के Mental, confidence and competition की भावना आदि पर
Negative
असर पड़ने लगता है
हेलीकॉप्टर पेरेंटिंग से बच्चे का कॉन्फिडेंस खत्म हो सकता है इसलिए परवरिश में कुछ बदलाव लाएं
बच्चों को गलतियां करने दें, यह उन्हें सीखने का सबसे बड़ा मौका देता है. इस तरह वे हार कर जीतना सीखते हैं
Allow Mistakes
बच्चों को Open Communication
का मौका दें. जब आप उन्हें हर बात शेयर करने का मौका देंगे तो वे अपनी बात बेहतर तरीके से एक्सप्रेस करना सीखेंगे
Open Communication
बच्चों को कम उम्र से ही इंडिपेंडेंट होने का मौका दें. उन्हें खुद के काम करना सिखाएं
Independent's Chance
बच्चों के लिए
प्लान बनाएं
. आप उनका रुटीन एक नोट पर लिख दें और उसे फॉलो करने की सलाह दें. इस तरह वे अपने दिन को मैनेज करना सीख सकेंगे
Make Plans
आप उन्हें थोड़ी देर के लिए
प्राइवेसी
भी दें. दोस्त से मिलने जुलने के लिए उन्हें ज्यादा रोकटोक ना करें
Privacy
इन सभी बातों को ध्यान में रखकर आप अपने बच्चे का बेहतर भविष्य बना सकते हैं