पेट के कीड़ों से हैं परेशान, अपनाएं ये घरेलू उपचार

By Roopali Sharma

Moneycontrol News April 26, 2024

कई बार बच्चों के पेट में कीड़े पाए जाते हैं. हालांकि, पेट में कीड़े होना एक आम बात है जो किसी भी उम्र के लोगों में हो सकता है

पेट में कीड़े होने की वजह से हमारी बॉडी में कई समस्याएं पैदा हो जाती हैं. इसलिए इनका सही समय पर इलाज होना ज़रूरी है

कई बार लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती हैं. दरअसल, पेट में कीड़े हाइजीन की कमी की वजह से ज़्यादातर होते हैं

इसके लक्षण भी बहुत ही सामान्‍य होते हैं जिन्हें ध्‍यान में रखकर हम घरेलू नुस्खों की मदद से इनसे निजात पा सकते हैं

पेट के कीड़ो को खत्म करने में तुलसी पत्ता बेहद कारगर है. तुलसी अर्क के सेवन से पेट के कीड़े धीरे धीरे खत्म हो जाते हैं

Basil

नारियल तेल के सेवन से भी पेट में कीड़े की समस्‍या खत्‍म होती है. एक से दो चम्‍मच नारियल तेल रोजाना भोजन में शामिल करें

Coconut Oil

सुबह खाली पेट 4 से 5 कच्‍चे लहसुन की कलियां जरूर खाएं. इनमें मौजूद Allicin and Azoan Elements पेट के कीड़ों को धीरे धीरे मार देते हैं

Garlic

पेट में कीड़े होने पर पानी में एक चुटकी हींग घोलकर लगातार पीने से राहत मिलती है

Asafoetida Water

पेट के कीड़े दूर करने में पपीते का सेवन भी कारगर है क्योंकि इसमें Anthelmintic and Anti-Amoebic गुण मौजूद होता है

Papaya

हल्दी में करक्यूमिन तत्व पाया जाता है जो पेट के कीड़ों को मारने में मदद करता है.इसके लिए हल्दी वाला दूध पिएं

Turmeric

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं