सावधान! कहीं सस्ते के लालच में Bank Account न हो जाए खाली

by Roopali Sharma | SEP 17, 2024

साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं, जहां बहुत से लोगों को जिंदगी भर की कमाई तक लूटी जा रही है 

साइबर ठग आमतौर पर लोगों को लूटने के लिए अलग-अलग तरकीब का इस्तेमाल करते हैं. आज आपको साइबर ठगी के कुछ ऐसे ही 5  प्रकार के केस बताने जा रहे हैं

ऑनलाइन ट्रेडिंग के खेल में साइबर क्रिमिनल्स हाई रिटर्न का लालच देते हैं. आंखों में धूल झौंकने के लिए वह एक फर्जी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

Online Trading Scams

पार्सल स्कैम भी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. यहां कई लोगों को एक कॉल आती है, इसके बाद विक्टिम को धमकाया जाता है. फिर उसे डिजिटली अरेस्ट किया जाता है. इसके बाद उससे मोटी रकम मांगी जाती है 

Parcel Scam

E-SIM scam का शिकार हाल ही में नोएडा की महिला की हुई.  उसके सिम कार्ड को हाईजैक कर लिया. इसके बाद उसके बैंक खाते, फिक्स्ड डिपॉजिट और बैंक से लोन लेकर 27 लाख रुपये उड़ा लिए 

E-SIM Scam

ऑफर के नाम पर लिंक पर क्लिक करने या मैसेज का रिस्पॉन्स करने के लिए कहा  जाएगा, जिससे वो आपके फोन को हैक कर सकते हैं और फिर बैंक खाता तक खाली कर सकते हैं

Offers Message

AI की मदद से कई सॉफ्टवेयर या ऐप आवाज कॉपी करने की सुविधा देते हैं, इसे वॉयस क्लोनिंग कहते हैं. साइबर स्कैमर्स इस तकनीक का इस्तेमाल करके आपको चूना लगा सकते है 

Voice Cloning

इस तरह का मैसेज या कॉल कई बार फ्रॉड भी हो सकता है, जिसका रिस्पॉन्स करना सही नहीं है.  अगर आपको लगता है कि बैंक खाते से पैसे कटे हैं तो बैंक ब्रांच से संपर्क करें