Love You Zindagi कहें इन 6 सूत्रों के साथ!

by Roopali Sharma | SEP 03, 2024

मॉडर्न लाइफ बीमारियों और परेशानियों से भरा हुआ है. शारीरिक बीमारियां तो होती ही है, मानसिक बीमारियां भी कम नहीं  है

हर कोई किसी न किसी तरह से परेशान है. सद्गुरु जग्गी वासुदेव की मानें तो इसके लिए हम खुद ही ज्यादा जिम्मेदार हैं

अगर हम अपने जीवन के प्रति समग्र दृष्टिकोण अपनाएं तो आसानी से अपने जीवन में हेल्दी लाइफ जी सकते हैं और खुश भी रह सकते हैं

सदगुरु जग्गी वासुदेव ने बताया है कि अगर जीवन में सिर्फ 6 सूत्र को अपना लिया जाए हम शारीरिक, मानसिक और Spiritual दृष्टिकोण से खुश रह सकते हैं

सदगुरु कहते हैं कि प्रकृति के साथ जुड़ना भी लंबा जीवन  और हेल्दी लाइफ का महत्वपूर्ण सूत्र है. अगर आप नेचर के करीब ज्यादा समय  बिताएंगे तो इससे आपको आंतरिक खुशी मिलेगी

Connected With Nature

सदगुरु के मुताबिक हेल्दी लाइफ के लिए हमेशा सकारात्मक रुख अपनाना जरूरी है. इसके लिए हर तरह के अवसर में खुशी तलाशनी चाहिए

Enjoy Every Day

सदगुरु जी ने बताया है कि आप जितना अधिक कुदरती चीजों को खाएंगे उतना अधिक हेल्दी रहेंगे. इसलिए हमेशा साबुत अनाज, ताजे फल, सीड्स, हरी पत्तीदार खाएं

Natural Food

हेल्दी लाइफ जीने के लिए सदगुरु के मुताबिक फिजिकल एक्सरसाइज बहुत जरूरी  है. उन्होंने बताया कि नियमित रूप से योग या अन्य तरह की एक्सरसाइज करने  बीमार नहीं पड़ेंगे

Physical Activity

हेल्दी लाइफ और लंबा जीवन के लिए ध्यान बहुत जरूरी है. सदगुरु बताते हैं  कि मेडिटेशन से हर तरह की क्रोनिक कंडीशन से निजात पा सकते हैं

Meditation

सदगुरु कहते हैं कि लंबा जीवन और हेल्दी लाइफ के लिए पर्याप्त नींद बहुत आवश्यक है. सदगुरु ने इसके लिए जल्दी सोने और जल्दी उठने की सलाह दी है

Sufficient Sleep