बिना जिम जॉइन के भी सेहत रहेगी फिट, जानें कैसे-

खुद को स्ट्रॉन्ग और फिट बनाने के लिए लोग जिम जॉइन करते हैं.

कई लोग बजट व समय के अभाव के चलते जिम नहीं जा पाते हैं.

ऐसे में आप बिना जिम जाए घर पर भी खुद को फिट रख सकते हैं.

हेल्थ कोच शशांक ने फिटनेस को लेकर कुछ उपाय बताए हैं.

नियमित रूप से सीढ़ियां चढ़ने-उतने से भी फिटनेस बनी रहती है.

फिटनेस के लिए रोज सुबह-शाम कुछ किलोमीटर वॉक कर सकते हैं.

घर या पार्क में कुछ देर योगासन और मेडिटेशन कर सकते हैं. 

हर दिन कुछ मिनट तक डांस करने से फिटनेस बनी रहती है.

हेल्दी और फिट रहने के लिए मौसमी फल और सब्जियां खाएं. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें