Pink Blob

सेफ रखना है वॉट्सऐप तो ये बातें बिलकुल न भूलें

वॉट्सऐप का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग कर रहे हैं.

ऐप पर 2-Step वेरिफिकेशन जरूर से एक्टिव रखें.

अपने ऐप को नए अपडेट से अप-टू-डेट रखना जरूरी है.

WhatsApp चैट को लॉक करके सिक्योर करना सही होता है.

चैट में कंटेंट शेयर करने से पहले View Once ऑन करें.

Privacy Setting में देख लें कि कौन आपकी प्रोफाइल फोटो देख सकता है.

सेटिंग में जाकर ये सेट कर लें कि कौन आपको ग्रुप में ऐड कर सकता है.

चैट में आए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए.

फोन खो जाता है तो उसे तुरंत दूसरे डिवाइस की मदद से Log out करें.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें