इंटरनेट की दुनिया में आपको सेफ रखेंगे ये तरीके
टेक्नोलॉजी के बढ़ते दौर में सेफ्टी और सिक्योरिटी पर खतरा रहता है.
VPN सेटअप करने से आपका IP एड्रेस छुपा रहेगा और डेटा एनक्रिप्ट रहेगा.
सोशल मीडिया पर हर चीज़ शेयर करने से बचना ज़रूरी है.
किसी भी ऑनलाइन अकाउंट के लिए स्ट्रॉन्ग पासवर्ड सेट करें.
प्राइवेट ब्राउजिंग के लिए कोशिश करें कि Incognito मोड यूज करें.
एक अच्छा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर आपको सेफ रहने में मदद करता है.
किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें.
हर अकाउंट के लिए अलग यूज़रनेम, अलग पासवर्ड का यूज करें.
किसी भी ऐप को विश्वसनीय सोर्स से ही डाउनलोड करें.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें