Paytm से पाएं दिल्ली मेट्रो का QR टिकट, बायें हाथ का है काम

टिकट पाने के लिए सबसे पहले Paytm App को अपडेट करें.

Paytm App ओपन करें और होमस्क्रीन पर थोड़ा नीचे स्क्रॉल करते हुए जाना है.

टिकट बुकिंग सेक्शन में Delhi Metro पर क्लिक करें.

इसके बाद आपको 4 विकल्प नजर आएंगे.

आपको Metro Ticket (NEWLY Launched) पर क्लिक करना है.

इसके बाद चुनें कि आपको कहां से कहां तक जाना है.

अब जितने टिकट खरीदने हैं, उतना नंबर लिखें. 2 टिकट पाने के लिए 2.

इसके बाद Proceed to Pay पर क्लिक कर पेमेंट करें.

पेमेंट करने के बाद आपके पास QR टिकट आ जाएगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें