पका-मीठा पपीता खरीदने के बेस्ट तरीके

स्वस्थ्य रहने  के लिए लोग डाइट में पपीता शामिल करते हैं.

कई बार पपीता खरीदने पर कच्चा और फीका निकल जाता है.

कुछ तरीकों की मदद से पका और मीठा पपीता खरीद सकते हैं.

पपीता खरीदते समय थोड़ा सा दबाकर जरूर देखना चाहिए.

टाइट पपीता कच्चा और ज्यादा सॉफ्ट होने पर गला हो सकता है.

पपीते की महक से पका और मीठा होने का अंदाज लगा सकते हैं.

दागदार पपीता कभी न खरीदें, इसमें फंगस लगी हो सकती है.

वजन में हल्का पपीता खरीदना ज्यादा बेहतर होता है.

हरे छिलके वाला पपीता खरीदने से भी बचना चाहिए.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें