कितने रुपये का होना चाहिए जीवन बीमा?

जीवन बीमा किसी भी परिवार को बुरे वक्त से उबरने में मदद करता है.

यह किसी परिवार के मुखिया के जाने के बाद आर्थिक सहारा देता है.

इसलिए बीमा की रकम भी बहुत अहम हो जाती है.

जीवन बीमा की रकम कितनी होनी चाहिए इसका एक साधारण फॉर्मूला है.

बीमा विशेषज्ञ भी इस फॉर्मूले को सही बताते हैं.

18-35 साल के शख्स का टर्म इंश्योरेंस उसकी आय का 25 गुना होना चाहिए.

36-45 साल वाले शख्स के लिए यह 20 गुना होना चाहिए.

46-50 साल वाले शख्स के लिए 15 गुना होना चाहिए.

51-60 साल वाले के लिए 10 गुना होना चाहिए.