सूख रही है घर की तुलसी, तो ऐसे बचाएं

हर भारतीय घरों में एक तुलसी का पौधा होता है.

तुलसी के पौधे की ठीक से देखभाल न हो तो, ये सूखने लगते हैं.

तुलसी जल्दी सूख जाती है, इसलिए देखभाल के बारे में जानना जरूरी है. 

इसमें 40% मिट्टी, 30% गोबर खाद और 30% रेत का अनुपात आवश्यक है.

यह ऑक्सीजन को पौधे की जड़ तक ठीक रखता है.

साथ ही पेड़ की जड़ में पानी जमा होने की भी समस्या नहीं होती है.

जब तुलसी के पौधे में फलियां या बीज आने लगें तो उन्हें तोड़ देना चाहिए.

पौधारोपण करते समय पौधे मिट्टी के गमलों में लगाने चाहिए.

तुलसी के पौधों के लिए टब के तल में एक छेद होना आवश्यक है.