Instagram में ऐसे करें AI का इस्तेमाल, मजेदार होगी चैट
Meta AI को कुछ समय पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है.
ऐसे में इसका इस्तेमाल इंस्टाग्राम और WhatsApp जैसे मेटा के ऐप्स में किया जा सकता है.
इंस्टाग्राम में इसका इस्तेमाल करने का तरीका बड़ा ही आसान है.
इसके लिए पहले आपको ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना है.
फिर ऐप ओपन कर किसी भी चैट में जाना है.
फिर वहां चैट बॉक्स में @ लिखना है.
ऐसा करते ही पॉप-अप मेन्यू में Meta AI का ऑप्शन मिल जाएगा.
आप इस फीचर से कोई भी सवाल AI से पूछ सकते हैं.
साथ ही आप कोई इमेज जनरेट करने के लिए AI से कह सकते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें