कैसे क्लेम करें LIC में रखा लावारिस फंड?
पॉलिसीधारक LIC वेबसाइट पर अनक्लेम्ड राशि चेक कर सकते हैं.
इसमें मृत्यु, मेच्योरिटी, जीवन और मुआवजा के क्लेम शामिल ह
ो सकते हैं.
इसके लिए पॉलिसी नंबर, नाम, जन्मतिथि, पैन नंबर दर्ज क
रना होगा.
जानकारी भरने के बाद 'सबमिट' पर क्लिक करके राशि देखी जा सकती है.
अनक्लेम्ड राशि क्लेम के लिए LIC कार्यालय से संपर्क क
रना होगा.
आवेदन के साथ KYC और जरूरी डॉक्यूमेंट भी जमा कराने पड़ेंगे.
सफल प्रक्रिया के बाद धनराशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी
जाएगी.
10 साल बाद अनक्लेम्ड राशि वरिष्ठ नागरिक कल्याण कोष मे
ं जाती है.
25 साल तक अनक्लेम्ड रहने पर धन केंद्र सरकार को ट्रांसफर ह
ो जाता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें