आप कितने है फिट, ऐसे करें चेक

आप कितने है फिट, ऐसे करें चेक

आजकल की लाइफस्टाइल में लोग हेल्दी और फिट रहने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं

कोई घंटों जिम में पसीना बहाता है, तो कोई सुबह वॉकिंग और योग पर फोकस करने की कोशिश करता है

लेकिन क्या आप वाकई फिट हैं. अगर आपके मन में भी इस तरह का सवाल घूम रहा है

आज आपको घर पर की फिटनेस चेक करने के कुछ यूनिक तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं

इन टेस्ट के जरिए आपको मिनटों में पता चल जाएगा कि आप कितने फिट और हेल्दी हैं

आपका शरीर कितना हेल्दी है इसको जानने का सबसे बेस्ट तरीका है एक पैर पर खड़ा होना

एक पैर में खड़े होने की पोजिशन में अगर आप 1 मिनट या उससे ज्यादा खड़े हो जाते हैं, तो इसका मतलब है कि आपके शरीर का संतुलन बिल्कुल ठीक है और आप फिट हैं

अपनी फिटनेस जानने के लिए आप घर में सीढ़ियां चढ़कर देखें. अगर आपको सीढ़ियां चढ़ने पर सांस चढ़ रही है, तो आपकी फिटनेस का लेवल खराब है

सीढ़िया चढ़ने की तरह पुश-अप भी एक बेसिक मूवमेंट है, जिसे एक सामान्य फिट व्यक्ति आराम से कर सकता है

लेकिन अगर आप घर पर 2 पुश-अप भी नहीं कर पा रहे हैं, तो यह खराब फिटनेस का लक्षण हो सकता है

पुश-अप आपकी अपर बॉडी की फिटनेस और ताकत के बारे में बताती है और स्क्वैट से आप लोअर बॉडी की फिटनेस और ताकत के बारे में जांच कर सकते हैं

इसलिए आप घर पर ही स्क्वैट करके देखें. अगर आप 2-3 स्क्वैट ढंग से नहीं कर पा रहे हैं, तो आपकी फिटनेस काफी खराब है